
घुघली कस्बे में दो रात में दो बाइक चोरी, सीसीटीवी में बेखौफ दिखे अपाची सवार चोर, बाइक चुराने की घटना देख खौफ में नगरवासी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के घुघली कस्बे में बाइक चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में खौफ कायम है। दो दिनों से लगातार दो मोटरसाइकिल की चोरी की घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते देर रात रेलवे क्रॉसिंग के पास गीता वस्त्रालय के दुकान के सामने से दो चोर ने एक बाइक को चुरा ले गए जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह से बाइक चोर बखौफ़ होकर देखते ही देखते बाइक चोरी कर फरार हो गए जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, वही बीते गुरुवार को भी घुघली कस्बे के पुलिस पिकेट सुभाष चौक से बाइक चोरी की घटना सामने आई थी यहां मनीष गुप्ता नाम के एक सख्स ने बाइक खड़ा कर दुकान में सामन लेने चला गया वापस लौटा तो बाइक गायब देख उसके होश उड़ गए। दो दिनों में घुघली कस्बे से दो बाइक चोरी होने की घटना के बाद लोगो मे खौफ पैदा हो गया है वही अब घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल